जम्मू कश्मीरः सीबीआई ने जेई परीक्षा में अनियमितता के 15 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर की

जम्मू कश्मीरः सीबीआई ने जेई परीक्षा में अनियमितता के 15 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर की
WhatsApp Channel Join Now
जम्मू कश्मीरः सीबीआई ने जेई परीक्षा में अनियमितता के 15 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर की


नई दिल्ली, 1 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर सरकार के जल शक्ति विभाग में जेई (सिविल) की लिखित परीक्षा में अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में सोमवार को 15 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया।

इनमें सीआरपीएफ के तत्कालीन हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, तत्कालीन सेना के सिपाही, शिक्षक और एक निजी व्यक्ति हैं। सीबीआई ने इस मामले पर बड़े पैमाने पर तकनीकी डेटा, बैंक खाते, टोल डेटा का विश्लेषण और 100 से अधिक गवाहों की जांच की। जांच के बाद इनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया ।

सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा आयोजित जूनियर इंजीनियर (सिविल), जल शक्ति विभाग, जम्मू-कश्मीर सरकार की लिखित परीक्षा में अनियमितताओं के संबंध में जम्मू-कश्मीर सरकार के अनुरोध पर 9 जनवरी, 23 को मामला दर्ज किया था।

सीबीआई का आरोप है कि एक निजी व्यक्ति ने अन्य आरोपितों के साथ मिलकर साजिश रची। साजिश के तहत प्रिंटिंग प्रेस के एक कर्मचारी ने कथित तौर पर जेई (सिविल) परीक्षा का प्रश्नपत्र चुरा लिया और उसे उक्त निजी व्यक्ति को सौंप दिया। निजी व्यक्ति ने लीक हुए प्रश्नपत्र की बिक्री के लिए अभ्यर्थियों की व्यवस्था के लिए अन्य आरोपितों से संपर्क किया। यह भी आरोप लगाया गया कि अभ्यर्थियों को टेम्पो ट्रैवलर और टैक्सी में पंचकूला ले जाया गया और पैसे के बदले लीक हुए प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story