लॉरेंस बिश्नोई गैंग के वांछित अपराधी अमन का सीबीआई ने कराया प्रत्यर्पण

WhatsApp Channel Join Now
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के वांछित अपराधी अमन का सीबीआई ने कराया प्रत्यर्पण


नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के सहयोग से वांछित अपराधी अमन कुमार उर्फ अमन भैंसवाल को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पण कराया। प्रत्यर्पण के बाद उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर हरियाणा पुलिस की टीम ने हिरासत में ले लिया।

सीबीआई के अनुसार, अमन हत्या, दंगा और आपराधिक साजिश जैसे गंभीर मामलों में वांछित था। वह कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का सक्रिय सदस्य है। अमन को पहले भारत में गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा किया गया, लेकिन उसने मुकदमे का सामना नहीं किया और फरार हो गया।

हरियाणा पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने इंटरपोल के जरिए उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी कराया। इसके बाद उसे अमेरिका में ट्रेस कर सफलतापूर्वक भारत प्रत्यर्पित किया गया।

सीबीआई ने बताया कि पिछले कुछ साल में इंटरपोल चैनलों के जरिए 150 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Share this story