सीबीआई ने वांछित शीला कल्याणी का सऊदी अरब से किया प्रत्यर्पण

WhatsApp Channel Join Now
सीबीआई ने वांछित शीला कल्याणी का सऊदी अरब से किया प्रत्यर्पण


सीबीआई ने वांछित शीला कल्याणी का सऊदी अरब से किया प्रत्यर्पण


नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरूवार को इंटरपोल के माध्यम से वांछित भगोड़ी मनाकंदथिल थेक्केथी उर्फ शीला कल्याणी को सऊदी अरब से भारत प्रत्यर्पित किया।

सीबीआई के अनुसार, शीला कल्याणी आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित थी। उसके खिलाफ 5 अक्टूबर 2023 को रेड कार्नर नोटिस भी जारी हुआ था। इसके बाद सीबीआई की एक विशेष टीम ने सऊदी अरब जाकर उसे भारत लाने की प्रक्रिया पूरी की।

उल्लेखनीय है कि इंटरपोल द्वारा जारी रेड नोटिस दुनियाभर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजे जाते हैं ताकि वांछित अपराधियों का पता लगाया जा सके। सीबीआई ने बताया कि इंटरपोल चैनलों के जरिए बीते कुछ वर्षों में 130 से ज्यादा वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया जा चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Share this story