सीबीआई ने मदर डेयरी के जोनल इंचार्ज को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

WhatsApp Channel Join Now
सीबीआई ने मदर डेयरी के जोनल इंचार्ज को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा


नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को 45,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में मदर डेयरी (साउथ जोन), दिल्ली के आरोपित जोनल इंचार्ज (वरिष्ठ अधीक्षक, बिक्री) को गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई ने आज मदर डेयरी, साउथ जोन, दिल्ली के आरोपित जोनल इंचार्ज के खिलाफ शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया। इसमें आरोप लगाया गया कि आरोपित ने शिकायतकर्ता से उसकी डिस्ट्रीब्यूशनशिप रद्द न करने के लिए 60,000 रुपये की रिश्वत मांगी। बातचीत के बाद आरोपित ने रिश्वत की राशि घटाकर 45,000 रुपये करने पर सहमति जताई।

सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपित को शिकायतकर्ता से 45,000 रुपये की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story