सीबीआई ने रूद्रपुर के सीजीएसटी अधीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को रूद्रपुर के केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) अधीक्षक योगेश अग्रवाल को रिश्वत के तौर पर 10 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
रुद्रपुर (जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखंड) और अंबाला (हरियाणा) में आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपित के घर से दो लॉकर, बैंक खाते और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज़ आदि बरामद हुए।
सीबीआई ने आरोपित अधीक्षक के खिलाफ एक शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोपित पर आरोप था कि उसने शिकायतकर्ता की पत्नी की फर्म के निलंबित जीएसटीआईएन को सक्रिय करने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत के ताैर पर मांग की थी। बाद में 10 हजार रुपये लेने को तैयार हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।