सीबीआई ने एसबीआई की हैदराबाद शाखा के धोखाधड़ी मामले में फरार आराेपित को गिरफ्तार किया

WhatsApp Channel Join Now
सीबीआई ने एसबीआई की हैदराबाद शाखा के धोखाधड़ी मामले में फरार आराेपित को गिरफ्तार किया


नई दिल्ली, 05 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई) ने स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) की हैदराबाद शाखा के धोखाधड़ी मामले में एक फरार आराेपित वी. चलपति राव को साेमवार काे गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी आज सीबीआई ने दी।

सीबीआई के मुताबिक आराेपित वी. चलपति राव पकड़े जाने से बचने के लिए बार-बार अपनी पहचान और स्थान बदलता रहता रहा है। 2002 के दाैरान गबन का आराेप लगने के बाद वी. चलपति राव 2004 से लापता हाे गया था। सीबीआई ने बताया कि आराेपित वी. चलपति राव हैदराबाद की एसबीआई शाखा में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात था। उस दाैरान वी. चलपति राव पर एसबीआई को 50 लाख रुपये का नुकसान करने का आराेप लगा था। सीबीआई के मुताबिक आराेपित पर इलेक्ट्रॉनिक दुकानों के जाली कोटेशन अपने परिवार के सदस्यों व करीबी सहयोगियों के नाम पर बनाए गए। उस पर नकली वेतन प्रमाणपत्रों के आधार पर 50 लाख रुपये गबन का आराेप है।

सीबीआई के मुताबिक आराेपित की पत्नी भी धोखाधड़ी मामले में भी एक आरोपित है, जिसने अपने पति वी. चलपति राव के लापता हाेने की सूचना देने के साथ कमाटीपुरा पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने इस मामले में एक याचिका भी दायर की थी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story