सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में  पूर्व वरिष्ठ विपणन अधिकारी विशाल तलवाडकर को किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में  पूर्व वरिष्ठ विपणन अधिकारी विशाल तलवाडकर को किया गिरफ्तार


नई दिल्ली, 03 सितंबर (हि.स.)। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी के आरोप में विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय के पूर्व वरिष्ठ विपणन अधिकारी विशाल तलवाडकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित नासिक उप-कार्यालय (महाराष्ट्र) में तैनात था। सीबीआई ने यह जानकारी आज साझा की।

सीबीआई के मूताबिक रिश्वत लेने के आरोप में वरिष्ठ विपणन अधिकारी विशाल तलवाडकर और विपणन अधिकारी गुलजार सोनवणे सहित दो अभियुक्तों के खिलाफ एक शिकायत पर एक मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि आरोपित ने एक कंपनी के गोवर्धन घी ब्रांड के लिए एगमार्क लाइसेंस जारी करने के एवज में शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये रिश्वत की मांगी थी।

सीबीआई ने आज जारी बयान में कहा है कि आरोपित वरिष्ठ विपणन अधिकारी को रिश्वत की अग्रिम 10 हजार रुपये की राशि रिश्वत के तौर पर लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार गया है। आरोपितों के आवासीय और कार्यालय परिसरों में तलाशी ली गई, जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story