ईडी के एक अधिकारी काे घूस लेते सीबीआई ने दिल्ली के लाजपत नगर से किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
ईडी के एक अधिकारी काे घूस लेते सीबीआई ने दिल्ली के लाजपत नगर से किया गिरफ्तार


नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई) ने दिल्ली के लाजपत नगर इलाके से घूस लेते हुए प्रवर्तन निदेशलय (ईडी) के एक सहायक निदेशक संदीप सिंह यादव काे रंगे हाथाें गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने गुरुवार काे यह जानकारी दी।

सीबीआई ने आज यहां जारी एक बयान में कहा है कि सहायक निदेशक संदीप सिंह यादव काे एक ज्वेलर्स के बेटे से 20 लाख रुपये लेते हुए माैके पर रंगे हाथाें गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई के मुताबिक ज्वेलर्स के खिलाफ ईडी ने एक मामला दर्ज किया था। उस मामले में बचाव के एवज में घूस की राशि ली जा रही थी। सीबीआई इस गिरफ्तार ईडी के सहायक निदेशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेगी।

उल्लेखनीय है कि व्यवसायियाेंं काे बचाने के एवज में घूस लेने के मामले में पहले भी ईडी के सहायक निदेशकाें की गिरफ्तारी हाे चुकी है। सीबीआई ने दिल्ली आबकारी घाेटाले मामले में एक व्यवसायी अमन ढल काे बचाने के एवज में पांच कराेड़ रुपये लेते हुए ईडी के छह सहायक निदेशकाें काे गिरफ्तार किया था।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / Ramanuj sharma

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story