नकली सीबीआई अफसर बन व्यापारी को धमकाने वाला शख्स गिरफ्तार
नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एजेंसी का नकली अफसर बन व्यापारी को धमकाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसके पास से नकली पहचान कार्ड, फर्जी नोटिस और अन्य सामग्री मिली है।
सीबीआई के अनुसार सुनील यादव रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल है। वर्ष 2022 में उसे प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में लाया गया था, लेकिन बाद में उसे आरपीएफ में वापस भेज दिया गया था। मेरठ का रहने वाला सुनील सीबीआई अधिकारी बनकर मुजफ्फरनगर के एक व्यापारी को तंग कर रहा था। वे उसे एक अन्य व्यक्ति के साथ जमीन मामले में सुलह करने के लिए भी धमका रहा था।
सीबीआई ने उसे सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया। मामले में आगे की जांच जारी है। जांच के दौरान उसके पास से नकली कार्ड और फर्जी दस्तावेज मिले हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।