सीबीआई ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

सीबीआई ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
सीबीआई ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार


नई दिल्ली, 8 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार भाटिया को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित एक मामले में जांच अधिकारी था और शिकायतकर्ता से उसके और अन्य लोगों के खिलाफ मामले को कमजोर करने और उसकी नौकरानी व गार्ड को गिरफ्तार न करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की गई थी।

शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगने के आरोप में दिल्ली पुलिस के इस उप-निरीक्षक के खिलाफ जामिया नगर पुलिस स्टेशन, दिल्ली में एक मामला दर्ज किया गया था। इसी क्रम में सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक टीम आरोपित के ठिकानों की तलाशी ले रही है। सीबीआई की जांच भी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story