हालीवुड अभिनेत्री कैथरीन जीटा जोन्स ने कहा- भारत से खास रिश्ता

हालीवुड अभिनेत्री कैथरीन जीटा जोन्स ने कहा- भारत से खास रिश्ता
WhatsApp Channel Join Now
हालीवुड अभिनेत्री कैथरीन जीटा जोन्स ने कहा- भारत से खास रिश्ता


नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। गोवा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड अभिनेत्री कैथरीन जीटा जोन्स ने भारत के साथ अपने खास रिश्ते जिक्र किया। उन्होंने बताया कि बचपन में एक भारतीय डॉक्टर ने अगर उनकी जान न बचाई होती तो शायद आज वे इस मुकाम पर नहीं होती।

सोमवार को गोवा में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे भारत के साथ एक सहज संबंध महसूस करती हैं। उन्होंने अपना एक व्यक्तिगत किस्सा साझा करते हुए बताया कि जब वे सिर्फ 18 महीने की थीं, तब यूके में उनकी जान एक भारतीय डॉक्टर ने बचाई थी। यही वजह है कि वे भारत से एक खास रिश्ता महसूस करती हैं और भारत के लिए अत्यधिक ऋणी महसूस करती हैं।

अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अपने जज्बातों को बयान करते हुए कैथरीन ने कहा कि भारत उनके लिए घर जाने जैसा है। जब भी वे भारत आती हैं, उनके लिए वो लम्हा खास होता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story