स्वाधीनता पूर्व जाति जनगणना को जहर बताने वाली कांग्रेस आज क्यों बता रही अमृत: शांता कुमार

WhatsApp Channel Join Now

पालमपुर, 11 अक्टूबर (हि. स.)। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि कभी महात्मा गांधी और कांग्रेस ने जिस जाति जनगणना को जहर बताया था, उसे राहुल गांधी आज अमृत कैसे कह रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने बुधवार को यहां एक बयान जारी कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस जाति जनगणना करवाने की घोषणा कर रहे हैं। मैं उनसे एक सवाल का जबाव पूछता हूं कि अंग्रेज शासन भारत को जातियों में बांट कर हमेशा गुलाम रखने के लिए 1857 से लेकर 1947 तक जाति जनगणना करवाने की कोशिश करती रही। उस समय महात्मा गांधी, कांग्रेस और देश के अन्य नेताओं के लगातार विरोध के कारण अंग्रेज सफल नही हुए थे। वर्ष 1931 में जनगणना करवाई गई, परन्तु विरोध के कारण उसका निर्णय घोषित नहीं किया गया। कुमार ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि जिसे महात्मा गांधी और कांग्रेस ज़हर कहती थी, उसे आज राहुल और कांग्रेस अमृत कैसे कह रही है। इतिहास याद रखेगा कि भारत को तोड़ने का जो षड्यंत्र अंग्रेज नहीं कर सके, उसे अब नीतीश, राहुल और कांग्रेस करने का प्रयत्न कर रहे हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि गुलाम भारत की राजनीति देश के लिए थी, परन्तु आज आजाद भारत की राजनीति केवल कुर्सी और सत्ता के लिए है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनील/सुनील

Share this story