मप्र में कांग्रेस सरकार आते ही सबसे पहले होगी जाति जनगणनाः राहुल गांधी

मप्र में कांग्रेस सरकार आते ही सबसे पहले होगी जाति जनगणनाः राहुल गांधी
WhatsApp Channel Join Now
मप्र में कांग्रेस सरकार आते ही सबसे पहले होगी जाति जनगणनाः राहुल गांधी


मप्र में कांग्रेस सरकार आते ही सबसे पहले होगी जाति जनगणनाः राहुल गांधी


सतना, 10 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार आते ही सबसे पहले जाति जनगणना हमारा कदम होगा। शुक्रवार को सतना में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार आने पर नेशनल कास्ट सेंसस भी होगा।

उन्होंने कहा कि जाति जनगणना देश का एक्सरे है। इसके बाद हर आदिवासी, दलित, जनरल और ओबीसी वर्ग को पता चल जाएगा कि उनकी आबादी कितनी है और उनकी भागीदारी कितनी होनी चाहिए। जब तक जाति जनगणना नहीं होगी, तब तक पिछड़ी जातियों को भागीदारी नहीं मिलेगी। ये क्रांतिकारी काम है। इससे देश बदल जाएगा।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जो नींव थी, उसको भाजपा ने उखाड़ कर फेंक दिया। किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार और बेरोजगार इसकी नींव हैं, जिसे बीते 15 साल में भाजपा ने खत्म कर दिया है। मध्य प्रदेश में किसान को फसल का सही दाम नहीं मिलता, कर्ज लेना पड़ता है। यहां 18 हजार किसानों ने आत्महत्या की है। मध्य प्रदेश में किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी डरे हुए हैं।

सतना की सभा के बाद राहुल गांधी बड़वानी के राजपुर पहुंचे। उन्होंने यहां सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश की सरकार पर हमला बोला। उन्होंने शिवराज सरकार पर 50 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि छोटे दुकानदार, व्यवसायी ही रोजगार देते हैं लेकिन जीएसटी, नोटबंदी से कई व्यवसाय बंद हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story