भजन गायक चित्र-विचित्र सहित छह नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मथुरा, 02 मई (हि.स.)। वृंदावन के भजन गायक बाबा रसिक पागल की हत्या का मुकदमा न्यायालय के आदेश पर उन्हीं के शिष्यों पर दर्ज किया गया है। इसमें विश्वविख्यात भजन गायक चित्र-विचित्र को आरोपित बनाया गया है। चित्र-विचित्र बंधुओं सहित छह नामजदों पर दवाओं की ओवरडोज देकर बाबा की हत्या किए जाने का आरोप है। गुरुवार एसपी सिटी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
गौरतलब हो कि बाबा रसिक पागल के शिष्य रसिकधाम चामुंडा कॉलोनी वृंदावन निवासी विष्णु बावरा ने एफआईआर में मोहिनी शरण उर्फ मोहित, देव घोंसला, राजरानी उर्फ राजमाता, चित्र बिहारी दास उर्फ सुमित, विचित्र बिहारी दास उर्फ तरुण व मुकेश निवासी हथकौली बलदेव को बाबा की हत्या के लिए जिम्मेदार बताया है। विष्णु बावरा ने बाबा के आश्रम सहित अन्य चल-अचल संपति पर कब्जा करने की नीयत से बाबा की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि पहले बेहोशी की हालत में बाबा की फर्जी वसीयत करने का षड्यंत्र रचा गया लेकिन सब रजिस्ट्रार ने अचेतन अवस्था में वसीयत नहीं की। इसके बाद रक्तचाप व मधुमेह से पीड़ित बाबा रसिक पागल को दवाओं की ओवरडोज दी गई, इससे चार दिसंबर 2021 की रात उनकी मृत्यु हो गई। शिकायतकर्ता ने नामजदों पर बाबा का पोस्टमार्टम न होने देने व बाबा के आश्रम में रखे दो करोड़ 32 लाख रुपये भी हड़प लिए जाने का आरोप लगाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।