भड़काऊ भाषण मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी पर मुकदमा दर्ज

भड़काऊ भाषण मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी पर मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
भड़काऊ भाषण मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी पर मुकदमा दर्ज


भड़काऊ भाषण मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी पर मुकदमा दर्ज


फर्रुखाबाद, 30 अप्रैल (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी भतीजी मारिया आलम के विरुद्ध भड़काऊ भाषण देने पर लोक प्रतिनिधित्व की धारा और आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। मारिया ने अल्पसंख्यक वर्ग को गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी और वोट जेहाद शब्द का प्रयोग किया था।

उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट मनोज शर्मा ने कायमगंज कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि कस्बा कायमगंज के मोहल्ला चिलाका थाना क्षेत्र कायमगंज में पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद तथा उनकी भतीजी मारिया आलम खां सपा नेत्री ने चुनावी जनसभा चिलाका 29 अप्रैल की शाम समुदाय विशेष के समक्ष अल्पसंख्यकों को जेहादी बन सपा प्रत्याशी पक्ष में मतदान करने के लिए ध्रुवीकृत भाषण दिया। जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। पुलिस ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद व मारिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

एसपी विकास कुमार ने बताया कि उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट की तहरीर पर दर्ज की गई रिपोर्ट की विवेचना शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल/अजय/राजेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story