मध्यप्रदेश से आ रही कार ट्रोले में घुसी, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

मध्यप्रदेश से आ रही कार ट्रोले में घुसी, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
मध्यप्रदेश से आ रही कार ट्रोले में घुसी, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत


बूंदी, 12 नवंबर (हि.स.)। अजमेर जिले के पुष्कर में देवता को धोक लगाने जा रहे मध्यप्रदेश के यात्रियों की एसयूवी कार बीती रात नेशनल हाइवे संख्या 52 पर जिले के हिंडोली बाइपास पर आगे चल रहे ट्रोले में घुस गई। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें पिता-पुत्र और पति-पत्नी शामिल हैं, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए।

हिंडोली थानाधिकारी मनोज सिकरवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश के आगर जिले के कानड़ में गांव गांगू के रहने वाले एक ही परिवार के कुछ लोग अजमेर जिले के पुष्कर में देवता को धोक लगाने जा रहे थे। नेशनल हाइवे पर सिघांडी पुलिया के पास आगे चल रहे ट्रोले के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाकर गाड़ी को ढाबे की तरफ मोड़ दिया। इससे कार पीछे से ट्रोले में घुस गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठे लोग गाड़ी में फंस गए। घायलों को बूंदी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने देवी सिंह (50), उसकी पत्नी मानकुंवर बाई (45), राजाराम (40), उसके बेटे जितेंद्र (20) को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने बताया कि परिजन घायल महिला सोरम बाई (38), ड्राइवर ईश्वर सिंह और उसके बेटे भैरू सिंह को मध्यप्रदेश में इलाज कराने के लिए अपने साथ ले गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story