रामलला दर्शन को जा रहे महाराष्ट्र व कर्नाटक के दो श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल

रामलला दर्शन को जा रहे महाराष्ट्र व कर्नाटक के दो श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल
WhatsApp Channel Join Now
रामलला दर्शन को जा रहे महाराष्ट्र व कर्नाटक के दो श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल


कन्नौज, 04 मई (हि.स.)। श्रीरामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं की कार शनिवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में महाराष्ट्र और कर्नाटक के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही यूपीडा एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को कन्नौज के डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जानकारी मृतकों के परिवार को दे दी गई है।

स्थानीय पुलिस ने मृतकों की पहचान महाराष्ट्र के मुम्बई निवासी अरुण (68) और कर्नाटक के निवासी अरविंद की पत्नी शोभा के रूप में की गई है। घायलों में कर्नाटक निवासी आरुष, अरविंद, सुजीत, सुभ, लक्ष्मी, नारायण, लक्ष्मी, सुमन, ग्वालियर निवासी बलवंत और मुंबई की रहने वाली हेमा शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/दीपक/राजेश/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story