बड़वानी में बेकाबू कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
बड़वानी, 21 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल है।
ग्राम जोड़ाईं का रहने वाला परिवार मजदूरी के लिए महाराष्ट्र के जलगांव जा रहा था। इसी दौरान सेंधवा-बलवाड़ी मार्ग पर ग्राम शाहपुर के पास यह हादसा हुआ। हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में पति शिवा, पत्नी सिंगला बाई, उनकी आठ वर्षीय बेटी ज्योति और छह वर्षीय बेटा आशीष शामिल है। पुलिस ने चारों के शवों को सेंधवा के सिविल अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मृतक सिंगला बाई के रिश्तेदार विजय पटेल ने बताया कि वह कल ही वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वापस जोड़ाई लौटे थे। रविवार को मजदूरी के लिए महाराष्ट्र के जलगांव क्षेत्र जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।