तमिलनाडु के तेनकासी में कार और ट्रक की टक्कर, छह लोगों की मौत
चेन्नई (तमिलनाडु), 28 जनवरी (हि.स.)। तमिलनाडु के तेनकासी में रविवार तड़के एक कार और सीमेंट से भरे ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तेनकासी जिले के पुलियानगुडी निवासी कार्तिक, वेल मनोज, सुब्रमणि, मनोकरन, मुथुसेल्वन और बोथिराज के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सभी स्नान करने के लिए कुट्रालम गए थे और स्नान के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सिंगिलिपट्टी और पुन्नैयापुरम इलाकों के बीच उनकी कार की सीमेंट से भरे एक ट्रक से टक्कर हो गई। दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक टीपी सुरेशकुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ आरबी चौधरी/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।