राजधानी में फिर से लागू हो सकती हैं ग्रैप-3 की पाबंदियां, एक्यूआई 398 दर्ज
नई दिल्ली, 30 नवंबर (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से आयोग क्रमिक कार्रवाई कार्ययोजना (ग्रैप) के तीसरे चरण की पाबांदिया लागू हो सकती हैं। गुरुवार को दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) 398 दर्ज किया गया। इस स्थिति को देखते हुए गुरुवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उपसमिति ने समीक्षा बैठक की।
बैठक के बाद आयोग ने जानकारी दी कि स्थिति की निगरानी की जा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के साथ एक्यूआई के पूर्वानुमान का भी जायजा लिया गया। अगर यही स्थिति अगले एक दो दिन और रही तो ग्रैप के चरण -3 की पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा उपलब्ध कराए गए शाम 4 बजे के एक्यूआई बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आज 398 दर्ज किया गया। उप-समिति ने कहा कि मौसम विभाग और वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली के औसत एक्यूआई में आज से ही सुधार दिखना शुरू हो जाएगा। इसलिए समग्र वायु गुणवत्ता परिदृश्य और प्रासंगिक पहलुओं की समीक्षा करने के बाद उप-समिति द्वारा सर्वसम्मति से ग्रैप के चरण-III के तहत कठोर कार्रवाई करने पर निर्णय लिया जाएगा। ग्रैप के चरण- I और चरण- II के तहत कार्यान्वित चल रही कार्रवाइयां फिलहाल जारी रहेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।