दिल्ली-एनसीआर से हटाई गईं ग्रैप चरण तीन की पाबंदियां
नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) चरण तीन के तहत लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया गया है।
सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार होने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने यह फैसला लिया। आयोग ने कहा कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 दर्ज किया गया है जो कि 400 से कम है इसलिए ग्रैप चरण 3 की पाबंदियां हटाने का फैसला लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 22 दिसंबर को ग्रैप की चरण तीन की पाबंदियां लगाई गईं थी।
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की उपसमिति ने बैठक कर वायु प्रदूषण और आगामी दिनों में मौसम के हाल की समीक्षा की।
आयोग के मुताबिक मौजूदा समय में एक्यूआई 346 दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में गिरावट बने रहने की संभावना जताई गई है। एक्यूआई का स्तर 400-450 होने के बाद ग्रैप की चरण तीन की पाबंदियां लगाई जाती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।