दिल्ली में ग्रैप के चौथे चरण की पाबंदियां लगाने से पहले सीएक्यूएम अगले कुछ दिनों तक स्थिति पर रखेगा निगाह

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली में ग्रैप के चौथे चरण की पाबंदियां लगाने से पहले सीएक्यूएम अगले कुछ दिनों तक स्थिति पर रखेगा निगाह


नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.)। शुक्रवार को राजधानी में प्रदूषण स्तर गंभीर श्रणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के शाम 4 बजे के एक्यूआई बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 456 दर्ज किया गया।

शुक्रवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप-समिति की बैठक में वायु गुणवत्ता परिदृश्य और मौसम संबंधी स्थितियों के पूर्वानुमान का जायजा लिया। बैठक में आयोग ने सभी पहलुओं की व्यापक समीक्षा करने के बाद ग्रैप के चौथे चरण की पाबंदियों को लागू करने से पहले, एक या अधिक दिन तक स्थिति पर नजर रखने का निर्णय लिया है। फिलहाल ग्रैप के चरण-I, चरण-II और चरण-III के तहत लागू की गई पाबंदियां फिलहाल जारी रहेंगी।

सीएक्यूएम की उप-समिति ने बताया कि दिल्ली का औसत एक्यूआई में दोपहर से मामूली सुधार हुआ है। दोपहर 12 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 475 था जो आज शाम 4 बजे सुधर कर 468 हो गया और शाम 5 बजे और सुधर कर 456 हो गया। आईआईटीएम और मौसम विभाग के पूर्वानुमान भी एक्यूआई में और सुधार का संकेत दे रहे हैं।

उप-समिति के मुताबिक ग्रैप की तीसरे चरण की पाबंदियां 02 नवंबर, 2023 (देर शाम) को लागू किया गया है और इसका पूरा प्रभाव पड़ने के लिए समय देना उचित है। उसमें की गई कार्रवाइयों से सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story