कारगिल के बलिदानी कैप्टन हनीफुद्दीन की प्रतिमा का अनावरण

WhatsApp Channel Join Now
कारगिल के बलिदानी कैप्टन हनीफुद्दीन की प्रतिमा का अनावरण


नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। कारगिल युद्ध के दौरान बलिदान हुए राजपूताना राइफल्स के कैप्टन हनीफुद्दीन की प्रतिमा का शुक्रवार को उनके दिल्ली स्थित केरल स्कूल में अनावरण किया गया। राजपूताना राइफल्स के कर्नल लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला की मौजूदगी में हुए भव्य समारोह में कैप्टन हनीफुद्दीन के नाम पर 15-15 हजार रुपये की चार छात्रवृत्तियां शुरू की गईं।

पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध के दौरान 11 राजपूताना राइफल्स के बहादुर कैप्टन हनीफुद्दीन ने लद्दाख के कारगिल के तुरतुक क्षेत्र में दुश्मन के खिलाफ बहादुरी से लड़ते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। अदम्य साहस और बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत प्रतिष्ठित वीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

कारगिल के नायक को श्रद्धांजलि देने वाली प्रतिमा का अनावरण लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला की मौजूदगी में हुआ। उन्होंने कैप्टन हनीफुद्दीन की बहादुरी और निस्वार्थता की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को कैप्टन हनीफुद्दीन के साहस, बलिदान और देशभक्ति के मूल्यों का अनुकरण करने के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम में कैप्टन हनीफुद्दीन के नाम पर 15-15 हजार रुपये की चार छात्रवृत्तियां शुरू की गईं। अनावरण समारोह में पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद इस वर्ष के लिए छात्रवृत्तियां वितरित की गईं। लेफ्टिनेंट जनरल औजला ने छात्र-छात्राओं को प्रेरक भाषण दिया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र, शिक्षक और पूर्व छात्र शामिल हुए, जिन्होंने शहीद नायक को श्रद्धांजलि दी।

हिन्दुस्थान समाचार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story