पुरानी दिल्ली स्टेशन पर वॉशेबल एप्रेन बदले जाएंगे, ट्रेन रहेंगी प्रभावित

WhatsApp Channel Join Now
पुरानी दिल्ली स्टेशन पर वॉशेबल एप्रेन बदले जाएंगे, ट्रेन रहेंगी प्रभावित


नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने दिल्ली जंक्शन (पुरानी दिल्ली) स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-2 के वॉशेबल एप्रेन को बदलने के लिए 12 अगस्त से 25 सितंबर तक 45 दिनों के पावर और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द रहेंगी। इसके अलावा कई ट्रेनों की बर्थिंग में बदलाव किया जाएगा।

उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को बताया कि ट्रेन संख्या 04432 जाखल-दिल्ली स्पेशल, ट्रेन संख्या 04425 दिल्ली-नरवाना स्पेशल, ट्रेन संख्या 04426 नरवाना-जींद स्पेशल, ट्रेन संख्या 14023 दिल्ली-कुरुक्षेत्र स्पेशल और ट्रेन संख्या 14024 कुरुक्षेत्र-दिल्ली ट्रेन 12 अगस्त से 25 सितंबर तक रद्द रहेगी।

वहीं ट्रेन संख्या 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 11 अगस्त को अंबाला-सरहिंद- साहनेवाल स्टेशन के रास्ते चलाया जाएगा तथा चंडीगढ़ में ठहराव नहीं दिया जाएगा। ट्रेन संख्या 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 12 अगस्त को साहनेवाल-सरहिंद-अंबाला के रास्ते चलाया जाएगा तथा चंडीगढ़ में ठहराव नहीं दिया जाएगा। ट्रेन संख्या 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस 10 अगस्त को साहनेवाल-सरहिंद-अंबाला के रास्ते चलाया जाएगा तथा चंडीगढ़ और सास नगर मोहाली में ठहराव नहीं दिया जाएगा।

ट्रेन संख्या 12449 मडगांव-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 13 और 14 अगस्त को अंबाला-चंडीगढ़ के बीच 20 मिनट के लिए विनियमित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / अनूप शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story