संकल्प यात्रा योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने का अभियानः सिंधिया

संकल्प यात्रा योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने का अभियानः सिंधिया
WhatsApp Channel Join Now
संकल्प यात्रा योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने का अभियानः सिंधिया


संकल्प यात्रा योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने का अभियानः सिंधिया


-विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया

शिवपुरी, 22 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ लोगों तक पहुंचाने का अभियान है। संकल्प यात्रा की यह गाड़ी मोदी की गारंटी की गाड़ी है। केन्द्रीय मंत्री सोमवार को शिवराज जिले के प्रवास के दौरान यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत माधव चौक पर आयोजित शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर हितग्राहियों को लाभान्वित किया।

सिंधिया ने कहा कि भारत को विकासशील से विकसित भारत बनाने का लक्ष्य है। गरीबी मुक्त देश का लक्ष्य है और इसका उदाहरण हैं शिवपुरी की ललिता और विद्या आदिवासी, जिनसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संवाद किया और महिलाओं ने एक-एक योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। ऐसे ही कई योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। आयुष्मान से पांच लाख तक का मुफ्त इलाज, गरीबों को राशन पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि से सीधे किसान के खाते में छह हजार रुपये की राशि पहुंचाई जा रही है। उज्जवला योजना से गैस चूल्हा मिलने से महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली हैं। अभियान के दौरान पांच हजार 308 नए आवास हितग्राही, पीएम सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को जोड़ा गया है। उन्होंने ललिता, विद्या और सुनीता आदिवासी का शॉल पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर विधायक देवेन्द्र जैन, पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं पूर्व विधायक जसमंत जाटव, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सिंधिया ने रामदयाल आदिवासी, कमल आदिवासी पट्टे, आवास योजना, वंदना आदिवासी आयुष्मान कार्ड देकर हितलाभ वितरण किया।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया माधव चौक स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है। आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। आज पूरे विश्व में भारतीय इस क्षण का इंतजार कर रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हमारे हिंदू संस्कृति को पुनः स्थापित करने का प्रतीक है। आज न केवल अयोध्या में बल्कि पूरे देश भर में उत्सव का माहौल है।

सिंधिया ने कहा कि हजारों वर्षों पहले आक्रमणकारियों ने हमारी संस्कृति को मिटाने का प्रयास किया था, अब उसी पुरातन हिंदू संस्कृति को जीवंत किया जा रहा है। हमारे संस्कार और संस्कृति भव्य रूप धारण कर रहे हैं। राम मंदिर बनने के इंतजार में कई वर्ष लगे हैं। इस अभियान में कई राम भक्त सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारत माता के अनेक पुत्र पुत्रियों ने हिस्सा लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे अपना संकल्प बनाया और आज यह राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है। आज पूरे देश में उत्सव सा माहौल है। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। इसके अलावा पूरे जिले भर में मंदिरों एवं अन्य स्थलों पर जगह-जगह धार्मिक आयोजन किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story