कैबिनेट : ओडिशा में एनएच-326 चौड़ीकरण को मंजूरी

WhatsApp Channel Join Now
कैबिनेट : ओडिशा में एनएच-326 चौड़ीकरण को मंजूरी


नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने आज एनएच(O) के तहत ईपीसी मोड पर ओडिशा में एनएच-326 के केएम 68.600 से केएम 311.700 तक मौजूदा 2-लेन सड़क को पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन में चौड़ा करने और मजबूत करने को मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने परियोजना को मंजूरी दी। परियोजना की कुल पूंजी लागत 1,526.21 करोड़ रुपये है, जिसमें 966.79 करोड़ रुपये की सिविल निर्माण लागत शामिल है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने 14 अगस्त 2012 की गजट अधिसूचना के ज़रिए ओडिशा राज्य में अस्का के पास एनएच-59 के साथ अपने जंक्शन से शुरू होकर, मोहना, रायपंका, अमलाभाटा, रायगड़ा, लक्ष्मीपुर से गुजरते हुए और चिंतूर के पास एनएच-30 के साथ अपने जंक्शन पर खत्म होने वाले राजमार्ग को एनएच-326 घोषित किया है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नेशनल मीडिया सेंटर (एनएमसी) में पत्रकार वार्ता में कहा कि इस अपग्रेडेशन से मोहना-कोरापुट से प्रमुख आर्थिक और लॉजिस्टिक्स कॉरिडोर तक सीधी और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। यह एनएच-26, एनएच-59, एनएच-16 और रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर से जुड़ेगा और गोपालपुर बंदरगाह, जयपुर हवाई अड्डे और कई रेलवे स्टेशनों तक लास्ट-माइल पहुंच में सुधार करेगा।

यह परियोजना दक्षिणी ओडिशा (गजपति, रायगड़ा और कोरापुट जिले) में स्थित है और वाहनों की आवाजाही को तेज़ और सुरक्षित बनाकर, औद्योगिक और पर्यटन विकास को बढ़ावा देकर और आकांक्षी और आदिवासी क्षेत्रों में सेवाओं तक पहुंच में सुधार करके राज्य के अंदर और राज्यों के बीच कनेक्टिविटी में काफी सुधार करेगा।

एनएच-326 के अपग्रेडेशन से यात्रा तेज, सुरक्षित और अधिक विश्वसनीय होगी, जिसके परिणामस्वरूप दक्षिणी ओडिशा का समग्र विकास होगा, जिससे विशेष रूप से गजपति, रायगड़ा और कोरापुट जिलों को फायदा होगा। बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से स्थानीय समुदायों, उद्योगों, शैक्षणिक संस्थानों और पर्यटन केंद्रों को बाजारों, स्वास्थ्य सेवा और रोज़गार के अवसरों तक बेहतर पहुंच से सीधा फायदा होगा, जिससे क्षेत्र के समावेशी विकास में योगदान मिलेगा।

---

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story