कैबिनेट: पेराई वाले नारियल के एमएसपी में 375 रुपये और नारियल गोला में 300 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि

कैबिनेट: पेराई वाले नारियल के एमएसपी में 375 रुपये और नारियल गोला में 300 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि
WhatsApp Channel Join Now
कैबिनेट: पेराई वाले नारियल के एमएसपी में 375 रुपये और नारियल गोला में 300 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि


नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने बुधवार को पेराई वाले नारियल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 375 रुपये प्रति क्विन्टल और नारियल गोला गरी के एमएसपी में 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने वर्ष 2024-25 सत्र के लिए पेराई वाले नारियल गरी के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 11,160 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। नारियल गोला के एमएसपी को साल 2024-25 के लिए 12,000 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि किसानों की आय को बढ़ाने की दिशा में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है। साल 2014-15 में पेराई वाले खोपरे का एमएसपी 5,250 रुपये प्रति क्विंटल था, जो अब 11,160 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इस तरह 113 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह नारियल गोला का एमएसपी साल 2014-15 में 5,500 रुपये प्रति क्विंटल था, जिसे बढ़ाकर साल 2024-25 में 12,000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इस तरह 118 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story