आखिर डीआईओएस पर क्यों भड़कीं स्मृति ईरानी

आखिर डीआईओएस पर क्यों भड़कीं स्मृति ईरानी
WhatsApp Channel Join Now
आखिर डीआईओएस पर क्यों भड़कीं स्मृति ईरानी


अमेठी, 29 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। जनता से हो रहे सीधे संवाद के बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह एक बुजुर्ग शिक्षक की समस्या को लेकर डीआईओएस पर जमकर भड़क उठीं। फोन पर ही उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि जब वह उनसे 10 मिनट से बहस कर रही हैं तो 72 साल के बुजुर्ग शिक्षक से क्या हाल किया होगा।

दरअसल, शुक्रवार को अमेठी के रामदयपुर गांव में सांसद ने जनता चौपाल लगाई हुई थी। इस दौरान एक बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षक उनके पास अपना दुखड़ा लेकर पहुंचे। उन्होंने शिकायत किया कि जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) उनके बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रही हैं। वह अपने पैसे के लिए कई महीनों से डीआईओएस ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं।

इसके बाद स्मृति ईरानी ने फोन कर महिला डीआईओएस को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारी से रिटायर्ड शिक्षक का एरियर जल्द से जल्द भुगतान करने के लिए कहा। स्मृति ईरानी ने डीआईओएस से कहा कि जब आप सांसद से 10 मिनट से बहस कर रही हैं तो 72 साल के रिटायर्ड शिक्षक का क्या हाल किया होगा? उन्होंने कहा कि योगी सरकार चाहती है कि लोगों को उनका हक मिले। इसलिए आप रिटायर्ड शिक्षक को उनका हक जल्द से जल्द दीजिए।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री ईरानी इस समय अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पहले दिन उन्होंने गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सामाजिक अधिकारिता शिविर में कहा कि केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से 10 करोड़ गरीब परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये तक की हर वर्ष चिकित्सा सहायता की व्यवस्था कराती है। दौरे के पहले दिन 28 दिसंबर को उन्होंने भाले सुल्तान शहीद स्मारक का उद्घाटन किया और गौरीगंज के जवाहर विद्यालय मैदान में दिव्यांगों को उपकरण वितरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/बृजनंदन/राजेश/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story