कैबिनेटः रबी फसलों की एमएसपी और केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी को मंजूरी

WhatsApp Channel Join Now
कैबिनेटः रबी फसलों की एमएसपी और केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी को मंजूरी


नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। कैबिनेट ने विपणन सीजन 2025-26 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी; रेपसीड और सरसों के लिए सर्वाधिक वृद्धि।

कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की तीन प्रतिशत की अतिरिक्त किस्त और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत को मंजूरी दे दी। इससे करीब 49.18 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 64.89 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

कैबिनेट ने गंगा नदी पर एक नए रेल-सह-सड़क पुल सहित वाराणसी-पं.दीन दयाल उपाध्याय मल्टीट्रैकिंग परियोजना के निर्माण को मंजूरी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story