सीएए पर गलतफहमी फैलाने से बाज आए विपक्ष : निरंजन ज्योति

सीएए पर गलतफहमी फैलाने से बाज आए विपक्ष : निरंजन ज्योति
WhatsApp Channel Join Now
सीएए पर गलतफहमी फैलाने से बाज आए विपक्ष : निरंजन ज्योति




झांसी, 13 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों की राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) को लागू करने को जनहित का कार्य बताया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों में गलतफहमी फैलाने से बाज आए। उन्होंने केजरीवाल को जुमलेबाज बताया।

वंचित वर्गों के लिए आउटरीच कार्यक्रम में शिरकत करने बुधवार को झांसी पहुंचीं साध्वी निरंजन ज्योति ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब थीं। सीएए से जुड़े सवाल पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया है कि यह किसी को परेशान करने के लिए नहीं है बल्कि बांग्लादेश समेत तीन देशों से आए हुए हिंदू, सिख, ईसाई और पारसी शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए है। क्योंकि जब तक नागरिकता नहीं होगी तब तक उनको कोई सुविधा नहीं मिल सकती। इसलिए सीएए से किसी को परेशान नहीं होना चाहिए। यह तो जनहित का कार्य है।

कांग्रेस में मची भगदड़ को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए को अभी 400 पार जाने दो तो अभी और तेजी आएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/बृजनंदन/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story