मप्रः बाइक से टक्कर के बाद पलटी बेकाबू बस, चार लोगों की मौत, 14 यात्री घायल

मप्रः बाइक से टक्कर के बाद पलटी बेकाबू बस, चार लोगों की मौत, 14 यात्री घायल
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः बाइक से टक्कर के बाद पलटी बेकाबू बस, चार लोगों की मौत, 14 यात्री घायल


मप्रः बाइक से टक्कर के बाद पलटी बेकाबू बस, चार लोगों की मौत, 14 यात्री घायल


भोपाल, 12 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में शाहंगज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसवाड़ा के समीप बुधवार शाम एक तेज रफ्तार बस और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। बाइक से टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बाइक सवार युवक और बस में सवार दो महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 14 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार को गंभीर हालत में नर्मदापुर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच की जुटी है।

हादसा शाम करीब 6:30 बजे हुआ। भोपाल से बकतरा जा रही निजी बस बुधवार की शाम जब शाहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम परसवाड़ा के समीप पहुंची थी, तभी मोड़ पर एक तेज रफ्तार बाइक बस के सामने आ गई। चालक ने बाइक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी बस और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सावार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। बाइक से टकराने के बाद पलट गई और उसके नीचे दबने से दो महिलाओं की भी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बुदनी बीएमओ रामहित कुमार ने बताया कि दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है। चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। दुर्घटना के बाद 14 घायलों को पांच एंबुलेंस से बुदनी अस्पताल लाया गया। इनमें सात को ज्यादा चोट लगी थी। इनमें से चार को नर्मदापुर के जिला रेफर किया है। घायलों में से एक का हाथ टूटा गया है। एक के चेहरे पर चोट है।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आरती बाई (32) पत्नी अजय राजपूत निवासी नीमटोन थाना शाहगंज, चरनो देवी (50) पत्नी राधेलाल निवासी नीमटोन, शाहगंज, राजकुमार (22) पुत्र लालजीराम निवासी अहमदपुर औबेदुल्लागंज और मंगल (35) पुत्र अमरसिंह ठुमरे निवासी पिपरिया थाना गोहरगंज के रूप में हुई हैं।

वहीं, घायलों में नितेश मार्सकोले (20) पुत्र लालजीराम हमदपुर, प्रेमबाई (55) पत्नी मनोहर नामदेव निवासी डोभी शाहगंज, आभाराम (36) पुत्र सत्य राम निवासी सुखा कुर्मी मंडीदीप, बलदेव (48) पुत्र लखन लाल जोनतला शाहगंज, पप्पू कुमार (20) पुत्र फारिक (20) निवासी बिहार, उपेंद्र (27) पुत्र उदाहिसिनी निवासी बिहार, मुन्ना लाल (18) पुत्र अफसर निवासी बिहार, देवेंद्र (33) पुत्र राधेलाल नीमटोन शाहगंज, मनमीत सिंह (70) पुत्र राम रतन निवासी शिव तला तहसील बाड़ी, सुरेंद्र सिंह (55) पुत्र मनमीत सिंह निवासी शिव तला तहसील बाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा कुछ लोग और भी घायल हैं। उन्हें हल्की चोटें आई थी।

बस में यात्रा कर रहे बिहार के मोतिहारी में रहने वाले भूपेंद्र कुमार साहनी ने बताया कि हम नौ लोग भोपाल से बकतरा जा रहे थे। बस में करीब 35-40 सवारी थी। मोड़ पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार सामने से आ गया। वह आकर सीधा बस में टकरा गया। इसमें पहिए के नीचे आ गई। बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। बाइक को टक्कर मारने के बाद बस भी मोड़ पर पलट गई। हम सभी बस के नीचे दब गए। बस सवार दो महिलाएं बस के नीचे दब गए थी। हम लोगों ने उन्हें निकाला। करीब 15 लोग घायल हुए हैं। हमारे साथ के तीन लोगों को ज्यादा चोट आई है। मेरे घुटने, पीठ व हाथ में चोट आई है। मेरे साथी पप्पू कुमार, मोना आलम भी घायल हुए हैं। उनके भी सीने पैर व हाथों में चोट आई है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story