नीट परीक्षा में ब्यूरोक्रेसी का भ्रष्टाचार, उच्चस्तरीय कमेटी जांच करे : याज्ञवल्क्य शुक्ल
-अभाविप ने परीक्षा के कुप्रबंधन के लिए एनटीए को जिम्मेदार ठहराया
सूरत, 8 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने देश की मेडिकल परीक्षा के लिए आयोजित नीट परीक्षा में कुप्रबंधन और अनियमितता को लेकर ब्यूरोक्रेसी के भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया है। परिषद ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि पूरी प्रक्रिया की एक उच्च स्तरीय कमेटी के माध्यम से जांच कराई जाए। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने शनिवार को सूरत के आईमाता चौक स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) विफल होती दिखाई दे रही है। नीट की परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों के बीच असंतोष व्याप्त है। 14 जून की बजाय 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन ही परीक्षा का परिणाम घोषित करना ब्यूक्रेसी में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान कई तरह की अनियमितताओं की देश भर में चर्चा हो रही है। परिषद छात्रों के साथ हुए इस अन्याय के खिलाफ उनके हक की लड़ाई लड़ेगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव लाया गया है। इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय मंत्री मुस्तफा अली और अभिनंदन बोखरिया भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।