उत्तरकाशी में बुन्देलखंडियों ने सराहनीय कार्य किया: प्रह्लाद पटेल
झांसी,30 नवंबर(हि. स.)। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बबीना विकासखंड के ग्राम सिमरावारी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने अपने उद्बोधन में उत्तरकाशी में बचाव कार्य में लगे बुन्देलखण्डियों खुले मन से प्रशंसा की।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पटेल ने , सांसदअनुराग शर्मा एवं जिलाधिकारी अविनाश कुमार के सथ विभिन्न स्टॉल का अवलोकन कर उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वंय सहायता समूह से संवाद किया। उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की एवं अन्य मातृ शक्ति को भी उससे प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने उत्तरकाशी में घटित दुर्घटना में बचाव कार्य में लगे बुन्देलखण्ड के 03 लोगों की सराहना की।
प्रह्लाद पटेल ने अपने उद्बोधन में किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड योजना, जल जीवन मिशन एवं महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शासन द्वारा वर्तमान में 71 प्रतिशत लोगों को पेयजल हेतु कनैक्शन उपलब्ध कराये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना के प्रति सभी लोग जागरूक हों तथा अन्य लोगों को भी इससे जागरूक करें ताकि छूटे हुये पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र,सांकेतिक चाबी वितरित की तथा लाभार्थियों के विचारों को सुना। उन्होंने सभी को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई तथा सभी को अपना योगदान देने की अपील की।
सांसद झांसी ललितपुर अनुराग शर्मा ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जनपद के अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचाने एवं जनपदवासियों को उपलब्ध लाभों व विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद के समस्त 496 ग्राम पंचायतों व 13 नगरीय निकायों में रूट चार्ट के अनुसार निर्धारित तिथि व समय पर पहुॅचकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थियों ने ‘‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने अनुभव साझा करते हुए दूसरे लोगों को प्रेरित भी किया जाए।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री एवं सांसद को बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सतत् कृषि गतिविधियों के अन्तर्गत ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती व मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों के साथ विशेषज्ञयों ने जानकारी देते हुए उन्हें जैविक खेती व मिलेट्स अनाज उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।