दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान बेलूगा एक्सएल ने कोलकाता हवाई अड्डे पर ईंधन लेने के लिए उतरा

WhatsApp Channel Join Now
दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान बेलूगा एक्सएल ने कोलकाता हवाई अड्डे पर ईंधन लेने के लिए उतरा


कोलकाता, 14 अक्टूबर (हि.स.)। दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान बेलूगा एक्सएल सोमवार को तड़के एक सप्ताह में दूसरी बार कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। यह विमान सुबह 5:47 बजे चीन के टियांजिन बिन्हाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कोलकाता पहुंचा। यह विमान मंगलवार को दोपहर 3:30 बजे बहरीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना होगा।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस रुकावट का कारण चालक दल के विश्राम, उड़ान ड्यूटी समय सीमा (एफडीटीएल) और ईंधन भरने के लिए है। कोलकाता में पहली बार आठ अक्टूबर को बेलूगा एक्सएल की लैंडिंग हुई थी, तब यह विमान एयरबस ए321 के महत्वपूर्ण पुर्जे लेकर यहां उतरा था। इसके बाद नौ अक्टूबर को शाम 5:19 बजे यह विमान टियांजिन बिन्हाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ। इसे 13 अक्टूबर को कोलकाता लौटना था, लेकिन तकनीकी कारणों से लौटने में लगभग 24 घंटे की देरी हो गई।

एयरबस की वेबसाइट के अनुसार इस विमान की कुल लंबाई 207 फीट, ऊंचाई 62 फीट और पंखों का फैलाव 197 फीट 10 इंच है। बेलूगा एक्सएल, बेलूगा एसटी का उन्नत और बड़ा संस्करण है।

कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पहले एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया था, कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने पहली बार एयरबस बेलूगा एक्सएल का स्वागत किया, जो अपनी श्रृंखला का सबसे बड़ा विमान है और आवश्यक विमान पुर्जे लेकर आया है। चालक दल के विश्राम, एफडीटीएल और ईंधन भरने के लिए यह विमान कोलकाता में रुका, क्योंकि पूर्वी भारत में केवल यही हवाई अड्डा इस विमान को संभालने में सक्षम है।

-----------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story