बजट में सिविक वॉलंटियर्स के लिए दोहरी खुशखबरी, भत्ता बढ़ोतरी के साथ पुलिस में नौकरी के मौके भी

बजट में सिविक वॉलंटियर्स के लिए दोहरी खुशखबरी, भत्ता बढ़ोतरी के साथ पुलिस में नौकरी के मौके भी
WhatsApp Channel Join Now
बजट में सिविक वॉलंटियर्स के लिए दोहरी खुशखबरी, भत्ता बढ़ोतरी के साथ पुलिस में नौकरी के मौके भी


कोलकाता, 08 फरवरी (हि.स.)। राज्य विधानसभा के बजट में गुरुवार को सिविक वॉलंटियर्स के लिए अहम घोषणा हुई है। सिविक वॉलंटियर्स का भत्ता एक हजार रुपये बढ़ाया गया है। इसके लिए राज्य सरकार 180 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। साथ ही, राज्य पुलिस की 20 प्रतिशत नौकरियां अब नागरिक स्वयंसेवकों के लिए आरक्षित होंगी, जो अब तक 10 प्रतिशत थी। वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान यह घोषणा की है।

इसके पहले, इस साल की शुरुआत में नवान्न ने सिविक वॉलंटियर्स के बोनस में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। फिलहाल राज्य में दो लाख से ज्यादा सिविक वॉलंटियर्स हैं। वे पुलिस की मदद करते हैं। विशेष रूप से क्षेत्र में गश्त, यातायात प्रबंधन अब मुख्य रूप से नागरिक स्वयंसेवकों द्वारा किया जाता है। हालांकि, हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक सिविक वॉलंटियर्स का इस्तेमाल किसी भी कानून-व्यवस्था से जुड़े मामले में नहीं किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story