मप्रः बैतूल लोकसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हृदयाघात से निधन
-रिटर्निंग अधिकारी ने जारी किया मतदान स्थगन संबंधी घोषणा का आदेश
-दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होना था इस सीट पर मतदान
भोपाल, 09 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शामिल मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को होने वाला मतदान स्थगित हो गया है। दरअसल, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी अशोक भलावी का मंगलवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। इसके बाद रिटर्निंग आफिसर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मतदान स्थगन संबंधी घोषणा का आदेश जारी किया। वहीं, मतदान का आगामी कार्यक्रम आयोग से दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद घोषित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, बैतूल जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर ग्राम सोहागपुर निवासी बसपा उम्मीदवार अशोक भलावी को मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे सीने में दर्द होने पर परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक मनीष लश्करे ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि रिटर्निंग आफिसर ने प्रत्याशी के निधन की सूचना दी है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रविधान है कि मान्यता प्राप्त दल के प्रत्याशी का निधन होने पर चुनाव प्रक्रिया स्थगित हो जाती है और आयोग चुनाव का नया कार्यक्रम जारी करता है। इसमें बसपा को अपने प्रत्याशी का नामांकन पत्र जमा कराने का अवसर मिलेगा।
बतादें कि मध्य प्रदेश में चार चरण में चुनाव हो रहे हैं। दूसरे चरण में सात लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इनमें बैतूल लोकसभा सीट भी शामिल है। अब बैतूल का चुनाव तीसरे या चौथे चरण में कराया जा सकता है। दूसरे चरण में शामिल टीकमगढ, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा सीट का कार्यक्रम यथावत रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।