मणिपुर के कांगपोकपी जिले में बीएसएफ का वाहन गहरी खाई में पलटा, तीन जवान बलिदान, आठ घायल

WhatsApp Channel Join Now
मणिपुर के कांगपोकपी जिले में बीएसएफ का वाहन गहरी खाई में पलटा, तीन जवान बलिदान, आठ घायल


मणिपुर के कांगपोकपी जिले में बीएसएफ का वाहन गहरी खाई में पलटा, तीन जवान बलिदान, आठ घायल


इंफाल, 11 मार्च (हि.स.)। मणिपुर के कांगपोकपी जिले में जवानों को ले जा रहा एक वाहन गहरी खाई में पलट जाने से तीन बीएसएफ जवान बलिदान हो गए। जबकि दुर्घटना में आठ सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में से एक को इम्फाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) में भर्ती कराया गया है। शेष को सेनापति जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा तीनों शवों को रिम्स के मुर्दाघर में भेज दिया गया है।

बीएसएफ की ओर से मृतकों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार दुर्घटना मंगलवार को अपराह्न करीब 3:15 बजे कांगपोकपी जिले के चांगगोउबंग गांव के पास हुई। राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आज दोपहर 11 अधिकारी और जवान मयांगखांग स्थित 37वीं बटालियन बीएसएफ आईआईआईटी कैंप से केथेलमानबी क्षेत्र में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद टाटा डीआई वाहन संख्या डब्ल्यूबी 61 बी 7147 में सवार होकर लौट रहे थे। इसी बीच दुर्भाग्यवश, अपराह्न लगभग 3:15 बजे, सैनिकों को ले जा रहा वाहन चांगगोउबंग गांव के पास पहाड़ी सड़क से नीचे एक गहरी खाई में पलट गया।

हादसे में दो सैनिक मौके पर ही बलिदान हो गए। तीसरे कमांडर की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनमें से एक को आपातकालीन उपचार के लिए इम्फाल के आरआईएमएस में भर्ती कराया गया है और बाकी को सेनापति के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच, मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने सेनापति जिले के चांगगुबंग गांव में हुई दुखद दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राजभवन के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में राज्यपाल ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

Share this story