बीएसएफ ने सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया किया ढेर
चंडीगढ़, 17 सितंबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोमवार देर रात को घुसपैठ की कोशिश करते एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया। बीएसएफ पंजाब के जनसंपर्क अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 16 सितंबर को रात के समय ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के सतर्क जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए की संदिग्ध हरकत देखी, जो चुपके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया। अंधेरे का फायदा उठाकर यह घुसपैठिया अमृतसर जिले के रतनखुर्द गांव के पास सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ने लगा। इसी दौरान बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए को तुरंत चुनौती दी लेकिन वह सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ता रहा और आक्रामक हाव-भाव दिखाने लगा। इस पर ड्यूटी पर तैनात सतर्क जवानों ने आगे बढ़ रहे घुसपैठिए पर गोली मारकर उसे मौके पर ही ढेर कर दिया। उसके कब्जे से पाकिस्तानी मुद्रा के 270 रुपये और एक आधा फटा 10 रुपये का पाकिस्तानी नोट बरामद किया गया। सुरक्षा जवानों ने पाक घुसपैठिए के शव को आगे की कार्रवाई के लिए थाना घरिंडा पुलिस को सौंप दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।