बीएसएफ ने पकड़ा पाकिस्तानी ड्रोन
चंडीगढ़, 28 दिसंबर (हि.स.)। बीएसएफ एवं पंजाब पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त ऑप्रेशन चलाकर एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। बीएसएफ इस वर्ष के दौरान 100 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद कर चुकी है।
बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार एक सूचना के आधार पर अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च आप्रेशन चलाया गया। इस दौरान अमृतसर के गांव रोड़ावाला में भारत-पाक सीमा के निकट खेतों से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया। इस ड्रोन का इस्तेमाल पाकिस्तान द्वारा नशे की तस्करी के लिए किया जाता है। ड्रोन को बरामद करके जांच के लिए एफएसएल के पास भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।