बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा से लगातार तीसरे दिन बरामद किया ड्रोन

बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा से लगातार तीसरे दिन बरामद किया ड्रोन
WhatsApp Channel Join Now
बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा से लगातार तीसरे दिन बरामद किया ड्रोन


चंडीगढ़, 16 नवंबर (हि.स.)। पंजाब पुलिस व बीएसएफ ने गुरुवार को सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाकर लगातार तीसरे दिन एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है।

बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार पंजाब पुलिस के साथ मिलकर तरनतारन जिले के गांव कलाश हवेलियां में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। यहां से डीजेआई माविका-थ्री क्लासिक ड्रोन बरामद किया गया। यह ड्रोन चाइना में बनाया गया था। पिछले कुछ समय से भारतीय सेना सीमावर्ती क्षेत्र से चीन में बने ड्रोन बरामद कर रही है। बीएसएफ ने ड्रोन को जांच के लिए एफएसएल के हवाले कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story