बीएसएफ ने पकड़ा पाकिस्तानी ड्रोन व ड्रग

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 26 अप्रैल (हि.स.)। बीएसएफ ने सीमा पार से होने वाली हथियारों व नशीले पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कार्रवाई कर

पंजाब के अमृतसर व तरनतारन से हथियार व ड्रग बरामद किया है।

बीएसफ से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में कई समन्वित सर्च अभियानों के दौरान मैगजीन के साथ एक पिस्तौल, एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन और संदिग्ध हेरोइन के 4 पैकेट (कुल वजन लगभग 1.935 किलोग्राम) बरामद किए।

बीएसएफ ने अमृतसर के गांव दाओके में एक खेत से 302 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इसके अलावा गुरदासपुर के थेथरके गांव में एक घर के पास एक डीजेआई माविक ड्रोन बरामद किया है। इसी दौरान बीएसएफ ने तरनतारन के गांव कलसियां में एक खेत में मैगजीन के साथ एक पिस्तौल और 1.633 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story