सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर की गोलीबारी

WhatsApp Channel Join Now
सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर की गोलीबारी


जम्मू, 11 मार्च (हि.स.)। जम्मू संभाग के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घगवाल इलाके में सोमवार देर रात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद गोलीबारी की।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार लगभग 1 बजे घगवाल पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में बीएसएफ के एक संतरी ने सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी। जवाब में संतरी ने संदिग्ध दिशा की ओर कई राउंड फायरिंग की। घटना के बाद यह सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया है कि कोई आतंकी व अन्य शरारती तत्व यहां की सुरक्षा भंग न करे। स्थिति का आकलन करने के लिए डीआईजी बीएसएफ सहित बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी इलाके में पहुंच गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story