भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या

भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या
WhatsApp Channel Join Now
भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या


जैसलमेर, 05 मई (हि.स.)। जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा की बबलीयानवाला पोस्ट पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने रविवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

तनोट थाना पुलिस ने बताया कि दोरांग, असम निवासी मुकंदा डेका (57) बीएसएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर जैसलमेर से करीब 140 किलोमीटर दूर बबलीयानवाला पोस्ट पर तैनात थे। जवान ने सीमा चौकी में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह डेका को जनरेटर रूम के पीछे लगे पेड़ पर फंदे से लटकते देख जवानों ने बीएसएफ के अधिकारियों को बताया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तनोट थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जवान के शव को पेड़ से उतारकर रामगढ़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। अभी तक सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने खुदकुशी के कारणों को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं दी है।

मनमौजी स्वभाव के थे डेका

जवान के साथियों ने बताया कि डेका 3 साल बाद रिटायर होने वाले थे। वह फरवरी महीने में ही छुट्टी काटकर घर से आए थे। बहुत ही मनमौजी स्वाभाव के थे। बबलीयानवाला पोस्ट पर वो जनरेटर ऑपरेट करने का काम करते थे और जनरेटर रूम में ही रहते थे। साथी जवान के सुसाइड करने से बीएसएफ के अन्य जवान सकते में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/ईश्वर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story