बांग्लादेश तख्तापलटः सीसुब ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जारी किया हाई अलर्ट
गुवाहाटी, 06 अगस्त (हि.स.)। पड़ोसी देश बांग्लादेश में बीते सोमवार को हुए घटनाक्रम के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) ने गुवाहाटी फ्रंटियर के अन्तर्गत बांग्लादेश के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की तथा सभी फिल्ड कमांडरों को पूरी सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ किसी भी अप्रत्याशित हालात से निपटने के लिए सीमा पर कड़ी नजर रखने का निर्देश देते हुए हाई अलर्ट जारी किया है। साथ ही सीमा पर जनशक्ति बढ़ाकर तथा क्वीक रिएक्शन टीमें बनाकर सीमा पर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
सीसुब गुवाहाटी फ्रंटियर मुख्यालय से जारी एक बयान में आज बताया गया है कि भारत-बांग्लादेश की 4,096 किमी लम्बी सीमा में से 509 किमी की सीमा पश्चिम बंगाल के कूचबिहार तथा असम के दक्षिण सालमारा मानकाचर तक की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीसुब गुवाहाटी फ्रंटियर की है। जिसके अन्तर्गत सीसुब की 11 वाहिनियां एवं एक जल स्कंध तैनात है जो पूरी मुस्तैदी के साथ सीमा पर किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। जिसे और सख्त कर दिया गया है एवं सभी सीमावर्ती स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
सीमा चौकियों पर तत्काल प्रभाव से जनशक्ति बढ़ा दी गई है। सीमा पर तैनात समस्त निगरानी उपकरणों का पूर्ण उपयोग किया जा रहा है साथ ही सीमा पर तैनात समस्त कार्मिकों को सदैव मुस्तैद एवं सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। साथ ही सूचना (इंटेलिजेंस) युनिटों को अपनी गतिविधयां बढ़ाने तथा त्वरित पुख्ता सूचना प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है जिससे किसी भी खतरे का पूर्वानुमान लगाकर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
सीमा की संवेदनशीलता ओर प्रत्येक चुनौती को ध्यान में रखते हुए सीसुब के जवान सीमा पर प्रभावी ढंग से तैनात हैं एवं सीसुब अपने निरंतर प्रयासों से राष्ट्र की सीमाओं की सुरक्षा और अखंडता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।