बांग्लादेश से 17 भारतीयों की बीएसएफ ने करायी सुरक्षित वापसी
अगरतला, 08 अगस्त (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश में हिंसा के बीच फंसे 17 भारतीय कामगारों को सफलतापूर्वक वापसी करायी है। ये कामगार अखौरा से किशोरगंज तक निर्माणाधीन चार लेन सड़क का निर्माण कर रहे थे। इन्हें एएफसीओएनएस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने काम करने के लिए बांग्लादेश ले गयी थी।
ये बांग्लादेश के रामरेल स्थित शिविर में फंसे हुए थे। इस बारे में त्रिपुरा फ्रंटियर बीएसएफ के महानिरीक्षक पटेल पीयूष पुरुषोत्तम दास को फोन से गुहार लगायी गयी। वे सभी अखौरा एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) की ओर जा रहे थे। उन्होंने आईसीपी से सुरक्षित मार्ग के लिए बुधवार की शाम बीएसएफ से मदद मांगी।
बीएसएफ ने तुरंत बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ समन्वय किया। बीएसएफ और बीजीबी दोनों के तालमेल से बीजीबी ने श्रमिकों की आईसीपी तक सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की। सीमा शुल्क और आव्रजन प्रक्रिया में तेजी लाकर उन्हें आज सुबह आईसीपी अगरतला में बीएसएफ अधिकारियों को सौंप दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।