राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र से बीएसएफ ने दो संदिग्धों को पकड़ा

राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र से बीएसएफ ने दो संदिग्धों को पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र से बीएसएफ ने दो संदिग्धों को पकड़ा


जैसलमेर, 06 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के जैसलमेर जिले के सरहदी इलाके से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दो संदिग्ध कश्मीरी युवकों को पकड़ा है। पकड़े गए दोनों युवक बिना परमिशन के रोजाणियों की बस्ती में घूम रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर बीएसएफ के 108 बीएन बटालियन के जवानों ने दोनों संदिग्धों को पकड़ा और पूछताछ के बाद उनको सम थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस अब दोनों संदिग्धों को संयुक्त जांच कमेटी के सुपुर्द करेगी जहां सभी सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करेंगी।

सम थाना प्रभारी ऊर्जा राम ने बुधवार को बताया कि प्रतिबंधित इलाके में पकड़े गए दोनों संदिग्ध कश्मीरी युवक सरहदी इलाके में आने का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसलिए अब दोनों को संयुक्त जांच कमेटी के सुपुर्द किया जाएगा जहां सभी सुरक्षा एजेंसियां उनसे कड़ाई से पूछताछ करेंगी और प्रतिबंधित इलाके में आने का कारण जानने का प्रयास करेंगी।

ऊर्जा राम के अनुसार 108 बीएन बटालियन बीएसएफ के कंपनी कमांडर ने बताया कि मंगलवार देर शाम सीमा क्षेत्र में गांव रोजाणियों की बस्ती में दो संदिग्ध देखे गए। बीएसएफ की फील्ड टीम को सूचना मिलने पर कंपनी कमांडर अपने पांच जवानों के साथ रात को गांव रोजाणियों की बस्ती पहुंचे। गांव में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के निवासी मोहम्मद रियाज (43) और मकसूद अहमद (40) मिले। दोनों व्यक्ति सीमा क्षेत्र के गांव में मौजदूगी का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। दोनों का मेडिकल करवाने के बाद सम थाना पुलिस को सौंपा गया। ऊर्जा राम ने बताया कि अब दोनों को संयुक्त जांच कमेटी के सुपुर्द किया जाएगा, जहां उनसे सभी जांच एजेंसियां पूछताछ कर जैसलमेर आने का कारण जानेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story