बीएसएफ ने बॉर्डर पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसी पाकिस्तानी महिला को पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now
बीएसएफ ने बॉर्डर पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसी पाकिस्तानी महिला को पकड़ा


महिला ने पाक लौटने से किया मना, कहा-लौटी तो मार दिया जाएगा

जयपुर, 17 मार्च (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल के जवानाें ने साेमवार सुबह श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में भारत पाकिस्तान सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसी एक पाकिस्तानी महिला को पकड़ा है। विजेता पोस्ट पर सुबह करीब सात बजे तारबंदी पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसी इस पाकिस्तानी महिला काे बीएसएफ के जवानाें ने तुरंत हिरासत में ले लिया। महिला ने पाकिस्तान वापस जाने से इनकार कर दिया है। महिला का कहना है कि अगर वह पाकिस्तान लौटती है तो उसे मार दिया जाएगा। बीएसएफ के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।

बीएसएफ और पुलिस सूत्राें ने बताया कि महिला के तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में घुसकर 50 मीटर अंदर आते ही विजेता चौकी पर तैनात जवानों ने उसे पकड़ लिया। महिला ने अपना नाम हुमारा (32) बताया है। वह बलूचिस्तान के केच जिले के दगरी खान गांव की रहने वाली है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं। एजेंसियां महिला के भारत मेंं घुसपैठ के कारणाें के जांच में जुटी हैं। महिला से एक मोबाइल, सोने की बाली, नथ और हाथ में पहना कड़ा बरामद किया है। एजेंसियां महिला के माेबाइल के डाटा काे भी खंगाल रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

Share this story