भारत-पाक सीमा से तीन ड्रग तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
भारत-पाक सीमा से तीन ड्रग तस्कर गिरफ्तार


चंडीगढ़, 07 मई (हि.स.)। पंजाब पुलिस एवं बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने सीमावर्ती क्षेत्र अमृतसर में एक अभियान चलाकर तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से हेरोइन, पिस्तौल व कारतूस बरामद किए हैं। बीएसएफ प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि खुफिया शाखा की विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीमों ने अमृतसर के अवानबसु गांव में तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से 25 ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल, मैगजीन और 4 जिंदा कारतूस, 2000 रुपये की ड्रग मनी, 4 स्मार्टफोन, एक मोटरसाइकिल और एक ट्रैक्टर बरामद किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति अमृतसर जिले के कोटला और चक डोगर गांवों के रहने वाले हैं। उनके नेटवर्क और सीमा पार संबंधों का पता लगाने के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story