मप्रः मुख्यमंत्री डॉ.यादव से मिले ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर कंग, व्यापार बढ़ाने की संभावनाओं पर हुई चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ.यादव से मिले ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर कंग, व्यापार बढ़ाने की संभावनाओं पर हुई चर्चा


मप्रः मुख्यमंत्री डॉ.यादव से मिले ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर कंग, व्यापार बढ़ाने की संभावनाओं पर हुई चर्चा


भोपाल, 30 सितंबर (हि.स.)। ब्रिटेन के डिप्टी हाई कमिश्नर हरजिंदर कंग ने सोमवार को भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश से ब्रिटेन को निर्यात और प्रदेश में निवेश बढ़ाने के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. यादव से चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश ब्रिटेन को प्र-संस्कृत खाद्य पदार्थों और कृषि उत्पादों का महत्वपूर्ण निर्यातक है। मध्य प्रदेश से कपड़े व तैयार वस्त्र, फार्मास्यूटिकल्स और प्लास्टिक उत्पाद व पैकेजिंग सामग्री का भी निर्यात किया जाता है। ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के बीच निर्यात को बढ़ाने तथा प्रदेश में आईटी, खाद्य प्र-संस्करण, परिधान, ऑटोमोबाइल, स्वास्थ्य, अक्षय ऊर्जा और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल में आगामी 7-8 फरवरी 2025 को होने जा रही इन्वेस्ट मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर कंग को भी आमंत्रित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story