मुख्यमंत्री साय से ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर डॉ फ्लेमिंग ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री साय से ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर डॉ फ्लेमिंग ने की मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री साय से ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर डॉ फ्लेमिंग ने की मुलाकात


रायपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मंगलवार को मंत्रालय महानदी भवन में ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन कोलकाता से आए पूर्व व पूर्वोत्तर भारत के ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर डॉ एंड्रयू फ्लेमिंग ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय को डॉ फ्लेमिंग ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री से उन्होंने छत्तीसगढ़ और यूनाइटेड किंगडम के मध्य आपसी सहयोग सुदृढ़ करने से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री साय ने डॉ फ्लेमिंग को छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नवीन सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में बताया। मुख्यमंत्री और डॉ फ्लेमिंग ने जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौती से निपटने के तरीकों और अन्य मुद्दों के संबंध में भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

चर्चा के दौरान डॉ फ्लेमिंग ने मुख्यमंत्री साय से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और उनके गृहनगर जशपुर के विषय में जानकारी ली। डिप्टी हाई कमिश्नर ने मुख्यमंत्री से कहा कि छत्तीसगढ़ में गठित नवीन सरकार की शुरुआत में यह मुलाकात बहुत सुखद है। छत्तीसगढ़ और यूनाईटेड किंगडम के बीच रिश्ते भविष्य में और मजबूत होंगे। मुख्यमंत्री ने डॉ एंड्रयू को बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story